तंत्र विद्या एवं तंत्र सिद्धियों की दुनिया में आपका स्वागत है
तंत्र-मंत्र साधनाओ, सिद्धियों और अलौकिक दुनिया में आपका स्वागत है | अलौकिक जगत की रहस्यमयी शक्तियों के विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए सिद्धिजगत साइट पर रोजाना विजिट करें हम इसी तरह का ज्ञान और जानकारी इस साइट के माध्यम से प्रदान करते हैं ताकि लोग हमारे भारतवर्ष की प्राचीन शक्तियों और सिद्धियों को जान सकें जिनके बालबूते पर ही भारतवर्ष को सोने की चिड़ियाँ की उपाधि मिली हुई थी | अलौकिक तकनीक और सिद्धियों में भारत इतना आगे था कि किसी भी विदेशी आक्रमणकर्ता में इतनी हिम्मत नहीं थी कि वे भारत की तरफ आंख उठाकर भी देख सके| इन्ही अलौकिक और तंत्र सिद्धियों के बल से भारत हर क्षेत्र में आगे था कला, ज्ञान, विज्ञान, अस्त्र-शस्त्र और चिकिस्ता, इसीलिये भारत को विश्व गुरु कहा जाता था | फिर एक दिन वो काला समय आया जब भारत की बहुमूल्य शक्तियां और समर्थताओ को नष्ट करने के लिए विदेशी आक्रमणकर्ताओं द्वारा षड़यंत्र रचा जाने लगा और जिन अलौकिक ज्ञान और सिद्धियों के ज्ञान के बलबूते पर भारत आगे बढ़ रहा था, उन सभी ज्ञानों को ही नष्ट करने की योजनाएँ होने लगीं और तंत्र शक्तियों तथा साधनाओं को बदनाम किये जाने लगे | लोगों में तंत्र विद्दा तथा सिद्दियों के प्रति डर और घृणा पैदा किए गए लोग जहां भी इस तरह के ज्ञान या विद्या का प्रचार होता देखते वहाँ लोग इसका विरोध करने लगते थे इस तरह के ज्ञान को अंधविश्वास मानने लग गए थे | विदेशी षड़यंत्र के शिकार होकर अपने सनातनी भाई-बंधु अपने ही पेर पर कुल्हारी मरने लगे और प्राचीन और अलौकिक विद्या यानी परालौकिक शक्तियों को खोने के बाद भारत पर विदेशी आक्रमणकर्ताओं का मार्ग खुल गया था और हमारा भारतवर्ष विदेशी सत्ताओं का लंबे समय तक गुलाम बना रहा | उन्होने हमारे कोई सारे विश्वविद्यालय और ग्रंथो को जला दिए | इसलिए भारत की प्राचीन और गुप्त विद्याओं तथा शक्तियों को जानना जरूरी है ताकि उन शक्तियों का प्रयोग करके समाज की भला अथवा सुरक्षा की जा सके और स्वयं अपनी भी सुरक्षा एवं भला कर सकें | हम उन्हीं प्राचीन विद्याओं और तंत्र सिद्धियों में से कुछ सिद्धिओं तथा शक्तियों को इस साइट के माध्यम से प्रस्तुत कर रहे हैं |